गया, नवम्बर 12 -- प्रखंड के शमशेरखाप मिडिल स्कूल के वरिय शिक्षक विजय कुमार चुनाव ड्यूटी के दौरान हादसे का शिकार हो गए। जिसमें उनका कूल्हा (जांघ की हड्डी) टूट गई। हादसे का शिकार बने शिक्षक ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत बोधगया विधानसभा क्षेत्र के सिलौंजा मिडिल स्कूल में बूथ संख्या 74 पर बतौर पोलिंग अफसर टू चुनाव कराने पहुंचे थे। शांतिपूर्ण मतदान कराकर डिस्पैच सेंटर गया के बाज़ार समिति में ईवीएम मशीन जमा करने जा रहे थे, इस दौरान एवीएम मशीन सहित पिकअप वाहन से नीचे गिर गए। इसमें अंदरूनी चोट के साथ कूल्हा भी टूट गया। उन्होंने बताया की फिलहाल शेरघाटी के एक निजी अस्पताल में इलाजरत हैं। दुर्घटना को लेकर शिक्षक संघ अध्यक्ष कपिलदेव पासवान ने दुख जताते हुए डीएम से चुनाव कर्मी को उचित मुआवजा देने की अपील की ह...