कोटद्वार, मई 14 -- एवीएन पब्लिक स्कूल हल्दूखाता में सीबीएसई 12वीं के परीक्षा परिणाम में स्नेहा रावत (वाणिज्य वर्ग) ने 96.8 प्रतिशत प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं, ममता चौहान (कला वर्ग) ने 94.8 और केशव रौतेला (कला वर्ग) ने 93.8 प्रतिशत प्राप्त कर द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के डायरेक्टर रजनीश शर्मा ने बताया कि बारहवीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। दसवीं के परीक्षा परिणाम में 24 छात्र-छात्राओं और बारहवीं में 18 छात्र-छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए हैं। छात्रों की इस उपलब्धि पर विद्यालय की संचालिका अनुराधा नैथानी शर्मा ने सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...