मुंगेर, दिसम्बर 2 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। सोमवार को डीएचओ डा कमलदेव यादव की अध्यक्षता में व एसटीओ आलोक कुमार सहायक कुक्कुट पदाधिकारी के द्वारा एवियन इन्फ्लूएंजा रोग नियंत्रण के लिये एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। यह प्रशिक्षण जिला पशुपालन कार्यालय के प्रागंण में किया गया। इस एक दिवसीय कार्यशाला में मुंगेर जिले के चिकित्सक डा सत्यनारायण यादव, डा. राजकुमार साह एडी मुंगेर के साथ विभिन्न प्रखंडों की पशु चिकित्सक एवं पदाधिकारी उपस्थित थे। इस कार्यशाला में एवियन एनफ्लूएंजा से बचने एवं बीमारी के फैलने के पश्चात होने वाली बीमारी से सावधानी के बारे में बताया गया। इसके अलावा डीपीई कीट के उपयोग करने का तरीका बताया गया। जिला पशुपालन पदाधिकारी डा. कमल देव यादव ने कहा कि एवियन एन्फ्लूएंजा से पशुओं को बचाने के लिए कई कार्यशालाएं आयोजित की जा रही ह...