लखनऊ, मई 1 -- फेसबुक पर एविएटर गेम में प्लेन उड़ाने और लाखों जीतने का झांसा देकर साइबर जालसाजों ने फेफड़े की बीमारी से गृसित बिंदु सकल राम से 35.29 लाख रुपये ठग लिए। महिला ने फेसबुक पर गेमिंग ऐप का प्रचार देखकर बिग मुंबई एप से गेम डाउनलोड किया था। उसमें अपने बैंक खाते को रजिस्टर्ड कर गेम में 10 हजार रुपये गेम में लगाए और दो लाख जीतने पर लालच बढ़ गया। इसके बाद 35.29 लाख रुपये लगा डाले। खाता ब्लाक होने पर ठगी का पता चला। पीड़िता ने साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। साइबर थाने के इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार यादव ने बताया कि पीड़िता बिंदु सकल राम गोमतीनगर विस्तार के मकदूमपुर स्थित शारदा अपार्टमेंट में रहती हैं। वह फेफड़ों की बीमारी से पीड़ित हैं। पीड़िता के मुताबिक बीमारी के कारण उनका मोबाइल पर अधिक समय बीतता है। फरवरी में फेसबुक पर उन्होंने ए...