उत्तरकाशी, जुलाई 29 -- पीएमश्री राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी के 12वीं के छात्र और एनसीसी कैडेट सचिन देहरादून राजभवन में आयोजित सम्मान समारोह में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए सम्मानित किया। सचिन ने मात्र 16 वर्ष की आयु में गत 18 मई 2025 को विश्व के सर्वोच्च पर्वत शिखर मॉउंट एवरेस्ट का सफल आरोहण किया था। डुंडा के दडमाली पुजारगांव धनारी के सचिन को सम्मान मिलने पर जनपदवासियों ने खुशी व्यक्त की है। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य, मुख्य शिक्षा अधिकारी अमित कोटियाल, जिला शिक्षा अधिकारी शैलेन्द्र अमोली, बीईओ भटवाड़ी हर्षा रावत, सहित एनसीसी बटालियन उत्तरकाशी कमान अधिकारी कर्नल मयंक धस्माना, एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल एलबी मल्ल, कीर्ति इंटर के प्रधानाचार्य एवं एनसीसी अधिकारी कैप्टेन एलपीएस परमार आदि ने राज्यपाल क...