हापुड़, अप्रैल 20 -- सागर माथा नेशनल पार्क के अंतर्गत आने वाली काला पत्थर पीक, नागार्जुन चोटी, एवरेस्ट बेस कैंप को फतह कर वापस हापुड़ लौटे तीन पर्वतारोहियों का रविवार को आवास विकास के सभासद रुद्राक्ष त्यागी ने जोरदार स्वागत किया। उन्हें फूलमाला पहनाकर उनका हौसला बढ़ाया। सबसे बड़ी बात है कि यह तीनों पर्वतारोही 50 साल से अधिक आयु के हैं। हापुड़ के राधापुरी निवासी संजय त्यागी, आवास विकास निवासी हरेंद्र त्यागी व गांव कैली निवासी धर्मेंद्र त्यागी हापुड़ से 3 अप्रैल को एवरेस्ट बेस कैंप फतेह के लिए प्रस्थान किया था। उन्होंने 10 अप्रैल को नागार्जुन पीक (5089 मीटर), 12 अप्रैल को काला पत्थर (5644 मीटर) व 13 अप्रैल को एवरेस्ट बेस कैंप (5364 मीटर) फतेह किया। विश्व की सबसे ऊंची पर्वत चोटी सागरमाथा यानि माउंट एवरेस्ट (8,849 मीटर) को जाने वाले वैश्विक पर्वता...