महाराजगंज, मई 21 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिले के मिठौरा क्षेत्र के करौता निवासी शिवम पटेल ने नेपाल स्थित एवरेस्ट बेस कैंप तक साइकिल से पहुंचकर कम उम्र में बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया है। इस अद्वितीय उपलब्धि को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड ने दर्ज करते हुए शिवम को सम्मानित किया है। केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने अपने कैम्प कार्यालय पर शिवम पटेल को सम्मानित किया। महज 18 वर्ष की उम्र में शिवम ने 28000 किमी से भी अधिक की साइकिल यात्रा पूरी कर यह कीर्तिमान हासिल किया। इस उपलब्धि के तहत वह एवरेस्ट बेस कैंप तक साइकिल से पहुंचने वाले भारत के सबसे कम उम्र के साइक्लिस्ट बन गए हैं। शिवम ने 36 दिनों की इस साहसिक यात्रा में नेपाल की दुर्गम पर्वतीय रास्तों को पार कर 5600 मीटर की ऊंचाई तक साइकिल चलाई। इस साहसिक उपलब्धि के लिए शिवम ने इंडिया बुक...