देहरादून, जून 23 -- माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाले डीएवी (पीजी) कॉलेज बीए तृतीय वर्ष छात्र और यूके बटालियन एनसीसी के कैडेट वीरेंद्र सिंह सामंत का सोमवार को दून पहुंचने पर कालेज में भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. कौशल कुमार सहित 29 यूके बटालियन एनसीसी अधिकारी मेजर अतुल सिंह और महाविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. अशोक श्रीवास्तव ने उन्हें मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया। प्रो. कौशल कुमार ने कहा कि वीरेंद्र सिंह सामंत ने न केवल अपने परिवार व कॉलेज बल्कि सम्पूर्ण उत्तराखंड राज्य को गौरवान्वित किया है। उनकी यह उपलब्धि इस बात का प्रतीक है कि कठिन परिश्रम, अनुशासन और दृढ़ निश्चय से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। वहीं वीरेंद्र सिंह सामंत ने एवरेस्ट विजय के रोमांचक और साहसिक अनुभव कॉलेज के शिक्षकों व छात्रों के साथ साझा ...