लखनऊ, अगस्त 14 -- बैट्री और टार्च बनाने वाली एवरेडी फ्लैशलाइट टेफ्को प्लांट को बीआईएस (ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंर्ड्स) प्रमाण पत्र मिला है। बुधवार को एवरेडी के एमडी सौम्य साहा तथा सीईओ अनिर्वाण बनर्जी पत्रकारों से बातचीत में कहा कि एवरेडी देश का नंबर वन ब्रांड है और बीआईएस सर्टिफिकेट ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता की गारंटी देता है। टार्च के तमाम उत्पादकों के पास न तो बीआईएस सर्टिफिकेट है और न ही पैकेजिंग पर एमआरपी लिखते हैं। एवरेडी फ्लैशलाइट बीआईएस के साथ एमआरपी भी दर्ज करती है। लखनऊ के प्लांट में फ्लैशलाइट, रिचार्जेबल लालटेन और लाइटिंग के कई उत्पाद तैयार होते हैं। शिलान्यास 5 जुलाई 1956 को तथा उद्घाटन 1958 में यूपी के तत्कालीन राज्यपाल वीवी गिरी ने किया था। बताया कि एवरेडी देश की पहली हाईब्रिड टार्च लांच करने जा रही है। इसके पेटेंट के लिए आवेदन...