गोरखपुर, दिसम्बर 9 -- गोरखपुर, निज संवाददाता सेंट एंड्रयू कॉलेज ग्राउंड इंटर क्लब क्रिकेट लीग ए डिवीजन के मुकाबले में एवरबॉन्ड ने एसकेपी क्रिकेट क्लब बस्ती को 82 रन से हराकर शानदार जीत दर्ज की। टीम के स्टार ऑलराउंडर मुकेश यादव ने 122 रन और 5 विकेट लेकर मैच पूरी तरह अपने नाम कर लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एवरबॉन्ड 38 ओवर में 230 रन पर ऑलआउट हुई। शुरुआत कमजोर रही, लेकिन ऋषभ पासवान के 43 रन और मुकैश यादव की 88 गेंदों पर 122 रन की आतिशी पारी ने टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। बस्ती की ओर से आशुतोष चौधरी ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट चटकाए। जवाब में एसकेपी बस्ती की टीम 148 रन पर सिमट गई। खालिद खान (37) और अब्दुल काशिफ (27) ने कुछ संघर्ष दिखाया, मगर एवरबॉन्ड की कसी हुई गेंदबाजी के सामने टिक न सके। मुकेश यादव ने 7 ओवर में 19 रन देकर ...