मुरादाबाद, जनवरी 27 -- नगर के चकफाजलपुर रोड स्थित एवरग्रीन पब्लिक इंटर कॉलेज कुंदरकी में 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के प्रवक्ता नजबुल हसन के कर कमलों द्वारा विद्यालय में ध्वजारोहण किया गया। प्रवक्ता नजबुल हसन ने कहा की आज का दिन हमारे देश के इतिहास में एक गौरवशाली दिन है। हम सभी यहां 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाने के लिए एकत्रित हुए हैं। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान गाया गया। इसके बाद कक्षा-1 से कक्षा-12 तक के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस मौके पर विद्यालय के प्रवक्ता नजबुल हसन शिक्षक शाहनवाज हैदर, पुष्पेंद्र सिंह, अभिषेक वर्मा, अर्पित सिंह, कौशल किशोर, राजदा जयश्री, नूरी, शमा, शबीना परवीन, गुरप्रीत गौर, वीर वाला, सिम्मी, स्वाती आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...