औरैया, नवम्बर 24 -- बिधूना तहसील ग्राउंड पर सोमवार को बिधूना की एवरग्रीन क्रिकेट एकेडमी और शिकोहाबाद की बिलीवर्स क्रिकेट एकेडमी के बीच रोमांचक मैत्री क्रिकेट मैच खेला गया, जिसमें एवरग्रीन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बिलीवर्स को 37 रनों से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एवरग्रीन टीम ने 27वें ओवर में सभी विकेट खोते हुए 242 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से आयुष राठौर ने विस्फोटक 74 रन बनाए, जिसमें 14 चौके और 1 छक्का शामिल रहे। वहीं विष्णु और आर्यन ने उपयोगी योगदान देते हुए 29झ्र29 रन बनाए। गेंदबाजी में बिलीवर्स की ओर से चंद्रिका ने 3 विकेट, जबकि अनुज, अकुल और माधवेंद्र ने 2झ्र2 विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिलीवर्स एकेडमी की टीम निर्धारित 30 ओवरों में 7 विकेट खोकर 205 रन ही बना सकी। टीम के लिए कप्तान तनु कश्...