अलीगढ़, अगस्त 18 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। श्री राजेंद्र सिंह क्रिकेट अकादमी एवं वारियर क्रिकेट अकादमी के सयुंक्त प्रयास से क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को फारेस्ट फूरीज और एवरग्रीन इवेंजर के बीच मुकाबला खेला गया। जिसमें एवरग्रीन ने जीत दर्ज की। फारेस्ट फूरीज ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 75 रन ही बना सकी। जिसमे सर्वाधिक हिमांशु शर्मा 25 रन, आदित्य राघव 15 रनो का योगदान दिया। एवरग्रीन इवेंजर गेंदबाजी करते हुए आदित्य ठाकुर तीन विकेट, नैतिक ने तीन विकेट, कपिल तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए एवरग्रीन इवेंजर ने नौ ओवर लक्ष्य को हासिल कर 10 विकेट से मैच जीत लिया। जिसमे सर्वाधिक शुभ गुप्ता 37 रन, कपिल ने 25 रनों का योगदान दिया। आदित्य ठाकुर को मैन ऑफ़ द मैच चुना ग...