नई दिल्ली, जुलाई 12 -- डी-मार्ट (Dmart) का संचालन करने वाली कंपनी एवन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड (Avenue Supermarts Ltd) ने शुक्रवार को तिमाही नतीजों का ऐलान किया है। कंपनी की तरफ से जारी किए गए रिजल्ट बहुत उत्साहजनक नहीं रहे हैं। कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 2.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 829.73 करोड़ रुपये रहा है। एक्सपर्ट्स का अनुमान था कि कंपनी को इस साल जून तिमाही में 856.20 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट होगा। यह भी पढ़ें- अनिल अंबानी की इस कंपनी के रेटिंग में इजाफा, शेयरों का भाव 1 साल में 97% चढ़ाकंपनी के रेवन्यू में हुआ इजाफा अप्रैल से जून 2025 के दौरान एवन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड का रेवन्यू 15932 करोड़ रुपये रहा है। जोकि सालाना आधार पर 16.19 प्रतिशत बढ़ा है। हालांकि, यह भी एक्सपर्ट्स के अनुमान से कम है। ब्लूमबर्ग के पोल में 4 एनालि...