जमशेदपुर, सितम्बर 28 -- महा पंचमी के पावन अवसर पर एल 4 एरिया दुर्गा एवं काली पूजा कमेटी सिदगोड़ा के पूजा पंडाल का उद्घाटन संपन्न हो गया। मौके पर राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ज्योति सिंह मथारू, मुख्य कारखाना निरीक्षक मनीष सिन्हा सहित इंटक के प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडे, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अमरप्रीत सिंह काले, नुवोको सीमेंट के प्लांट हेड हरि किशोर, झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता कुणाल सारंगी, डीएसपी (सीसीआर) मनोज ठाकुर, समाजसेवी शिवशंकर सिंह एवं पूजा कमेटी के चेयरमैन कांग्रेस के प्रदेश महासचिव संजीव श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से फीता खोलकर पंडाल का उद्घाटन किया।इस अवसर पर अतिथियों ने पूजा कमेटी के द्वारा निर्मित भव्य एवं खूबसूरत पंडाल की सराहना करते हुए सभी श्रद्धालुओं से एवं शहर वासियों से भक्ति भाव के साथ पूजा मनाने की ...