मेरठ, अक्टूबर 15 -- राज्य कर विभाग के सचल दल द्वारा टैक्स चोरी की आशंका में पकड़कर लाए जाने वाले ट्रकों को घरों के बाहर सड़क किनारे खड़ा करने पर लोगों ने रोष जताया। एल ब्लॉक शास्त्रीनगर के लोगों ने जीएसटी सचल दल दफ्तर पहुंचकर अधिकारियों से नाराजगी जताई। इस दौरान नोकझोंक भी हुई। लोगों ने कहा पांच वर्षों से सिर्फ आश्वासन ही मिल रहे है, समस्या का समाधान नहीं हो रहा। एसजीएसटी अधिकारियों के आश्वासन के बाद क्षेत्रीय लोग लौट आए। अफसरों का कहना है क्षेत्रीय लोगों की समस्या के समाधान के लिए ट्रकों को हटवाना शुरू करेंगे। कर्नल संदीप मित्तल, अनुपा मित्तल, विनय सारंग, स्वराज सिंह, रमेश चंद, गोविंद, टीटू सोंधी, गौरव अवस्थी, अशोक सोनी समेत क्षेत्रीय लोग ज्वाइंट कमिश्नर एसआईबी मनीषा शुक्ला से मिले। लोगों ने कहा जीएसटी सचल दलों द्वारा पकड़कर लाए गए ट्रको...