मेरठ, जून 16 -- शहर में बेपटरी बिजली आपूर्ति के साथ पानी संकट से भी लोग परेशान हैं। रविवार को एल ब्लाक क्षेत्र में फाल्ट के कारण घंटों बिजली आपू्र्ति ठप रही। बच्चा पार्क उपकेंद्र पर केबल बॉक्स फुंकने से तीन घंटे बिजली आपूर्ति ठप रही। बच्चा पार्क स्थित उपकेंद्र में रविवार दोपहर केबल बॉक्स फुंक गया, इसके चलते करीब तीन घंटे बिजली आपूर्ति बाधित हुई। शाम करीब चार बजे बिजली आपूर्ति सुचारू हो पाई। एल ब्लाक शास्त्रीनगर में फाल्ट के कारण घंटों बिजली गुल रही। कर्मचारी फाल्ट खोजते रहे। घंटों बाद मिले फाल्ट को ठीक कर शाम करीब पांच बजे पूरी तरह बिजली आपूर्ति सुचारू हो पाई। ट्रांसफार्मरों को बाहुबली बनाकर 55 फीसदी क्षतिग्रस्त होने से बचाएं मेरठ। पश्चिमांचल के 14 जिलों में बिजनेस प्लान और आरडीएसएस योजना के तहत ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि करा और पुरा...