जमशेदपुर, दिसम्बर 16 -- करनडीह स्थित एलबीएसएम कॉलेज के राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा सेमेस्टर 5 के विद्यार्थी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत आईएपी पेपर के तहत फील्ड वर्क करने का निर्णय लिया है, जिसमें 20 20 विद्यार्थियों का 4ग्रुप बना है जो अलग अलग पंचायतें जाकर झारखंड की राजनीति, पंचायत, स्थिति का पता लगाएंगे। मंगलवार को ग्रुप 1,3,4 के विद्यार्थी उतरी सरजमादा, करनडीह, घाघीडीह पंचायत का सर्वे करेंगे।प्राचार्य डा अशोक कुमार झा ने सबंधित पंचायत के मुखिया को विद्यार्थियों के सहयोग के लिए आवेदन दिया है। सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यह शैक्षणिक शोध के लिए महत्वपूर्ण कदम है। विभागाध्यक्ष डॉ विनय कुमार गुप्ता एवं प्रो विकास मुंडा के पर्यवेक्षण में सेमेस्टर 5 के विद्यार्थी पंचायतों का अध्ययन कर प्राचार्य को रिपोर्ट सौंपेंगे। फील्ड ...