मोतिहारी, फरवरी 13 -- मोतिहारी,निप्र। एलएनडी कॉलेज के राजनीति विज्ञान के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो डॉ वीरेंद्र कुमार शर्मा ने विगत 11 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया में अंतिम सांस ली। उन्होंने अपने पीछे पत्नी,पुत्र,पुत्रवधू,बेटी और दामाद को छोड़ गए हैं। प्रो. शर्मा का पूरा परिवार आस्ट्रेलिया में रहता है और चिकित्सा क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। प्रो वीरेंद्र कुमार शर्मा के निधन के उपरांत एल एन डी कॉलेज में एक शोक सभा आयोजित की गई जिसमें प्राचार्य प्रो राजेश कुमार सिन्हा के साथ साथ सभी प्राध्यापकों,कर्मियों ने शोक व्यक्त करने के उपरांत कॉलेज में कार्य को स्थगित कर दिया गया। प्राचार्य प्रो (डॉ)राजेश कुमार सिन्हा ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि प्रो वीरेंद्र बाबू राजनीति विज्ञान के विद्वान प्रोफेसर थे। उनके आईक्यूएसी कॉर्डिनेटर रहते हुए महाविद्यालय ने नैक प्रथम ...