रामगढ़, अगस्त 20 -- वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। वेस्ट बोकारो में कार्यरत लार्सन एंड टूर्बो लिमिटेड (एल एंड टी) कंपनी में नियम अनुरुप वेतन नहीं मिलने के विरुद्ध दर्जनों कर्मचारियों ने मोर्चा खोलते हुए मंगलवार को वेस्ट बोकारो ओपी पहुंचे। उन्होंने कंपनी के तय मापदंड के अनुरुप वेतन नहीं मिलने और मजदूरों के साथ भेदभाव के विरुद्ध ओपी में लिखित आवेदन दिया। जिसमें उन्होंने अपनी समस्या बताते हुए कहा है कि हम सभी मजदूर पिछले 4 वर्षो से कंपनी में कार्यरत हैं। जिसमें कंपनी से वेतन वृद्धि को लेकर तीन-चार बार वार्ता हो चुकी है। जिसमें केवल कंपनी प्रबंधन के लोग केवल आश्वासन देते आ रहे हैं। हमें उन सभी सुविधाओं से अलग रखा जा रहा है जो हमारा बुनियादी अधिकार है। उन्होंने कहा है कि एचईएमएम हेल्पर और सेमी स्किल्ड में जो मजदूर आते हैं उन्हें अनस्किल्ड का वेत...