नई दिल्ली, मई 5 -- Most Expensive Stock In India: अब एक बार फिर देश का सबसे महंगा शेयर टायर बनाने वाली कंपनी एमआरएफ लिमिटेड (MRF Ltd Share) बन गया। एमआरएफ लिमिटेड के शेयर ने एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड को पछाड़ दिया है। बता दें कि पिछले अक्टूबर से एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड (EL CID Investments Ltd) का शेयर देश का सबसे महंगा शेयर था। हालांकि, अब दोबारा एमआरएफ लिमिटेड के शेयर को यह खिताफ हासिल कर लिया है। आज सोमवार को बीएसई पर एमआरएफ के शेयर की कीमत 2% से अधिक चढ़कर 1,37,811 रुपये पर पहुंच गई थी। वहीं, एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के शेयर में भी 1% से अधिक की तेजी देखी गई। यह शेयर 1,33,665 रुपये पर कारोबार कर रहा था।क्या है डिटेल सोमवार 5 मई को कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट के कारण टायर कंपनियों जैसे कच्चे तेल के डेरिवेटिव फर्मो...