नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- प्रेमानंदजी की तबीयत बिगड़ने की खबरों को लेकर उनके भक्त परेशान हैं। इस बीच इन्फ्लुएंसर एल्विश यादव उनसे मिलने पहुंचे। इस दौरान प्रेमानंद ने अपने हालचाल बताए और एल्विश यादव से नामजप का वादा लिया। एल्विश ने कहा कि वह राधा नाम जपना शुरू करेंगे। प्रेमानंद ने एल्विश से कहा कि इस जनम में तो उन्नति पिछले कर्मों से मिली है लेकिन अगला जन्म अच्छा हो इसके लिए राधा नाम जपना चाहिए।दोनों किडनी फेल हैं, अब तो जाना है प्रेमानंदजी को बताया जाता है कि उनके स्वास्थ्य की चिंता करते हुए एल्विश उनसे मिलने आए हैं। इस पर उन्होंने जवाब दिया, 'सबकी कृपा से, अब स्वास्थ्य तो क्या ठीक होगा, दोनों किडनी फेल हैं। पर हां भगवान ऐसा किए हुए हैं कि आपसे मिल सकते हैं, आपसे बात कर सकते हैं। बस इतनी कृपा किए हुए हैं। ठीक क्या होना है, अब तो जाना है। आज...