नई दिल्ली, जून 7 -- यूट्यूबर एल्विश यादव ने इस साल रोडीज में गैंगलीडर के तौर अपना डेब्यू किया। डेब्यू के साथ ही एमटीवी रोडीज डबल क्रॉस का टाइटल भी एल्विश यादव की गैंग ने जीता। गुल्लू रोडीज के विनर बने। शो भले ही खत्म हो गया है, लेकिन शो के दौरान हुई एल्विश यादव और प्रिंस नरूला की लड़ाई सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। अब एल्विश यादव ने प्रिंस नरूला के साथ हुई लड़ाई और बाकी गैंग लीडर्स के साथ अपने रिश्ते पर बात की। एल्विश ने बताया कि प्रिंस के साथ उनकी लड़ाई दिसंबर में खत्म हो गई थी, लेकिन लड़ाई का प्रोमो आने के बाद प्रिंस ने सोशल मीडिया पर फिर चीजें कहना शुरू कर दिया था। रोडीज के गैंग लीडर संग कैसे हैं एल्विश के रिश्ते? जूम से खास बातचीत में एल्विश यादव ने बताया कि उनके सभी गैंग लीडर्स के साथ रिश्ते बहुत अच्छे हैं। उन्होंने कहा, "...