नई दिल्ली, अगस्त 18 -- यूट्यूबर और बिग बॉस OTT 2 विनर एल्विश यादव के गुरुग्राम वाले घर पर रविवार सुबह अटैक हुआ था। बाइक पर आए तीन अज्ञात लोगों ने उनके 16 बीएचके बंगले पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। 25 से ज्यादा राउंड फायर हुए। घटना के वक्त एल्विश का पूरा परिवार घर पर था। गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं लगी। इस घटना का CCTV फुटेज भी सामने आई है। अब इस घटना के बाद पहली बार एल्विश ने अपना स्टेटमेंट शेयर कर फैंस का शुक्रियादा किया है। एल्विश ने फैंस को कहा शुक्रिया सोमवार को एल्विश ने अपनी पहली स्टेटमेंट जारी की। उन्होंने लिखा, "मैं दिल से सभी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। मेरी फैमिली और मैं बिल्कुल ठीक हैं। आपकी दुआओं और चिंता के लिए धन्यवाद।" भाऊ रितोलिया गैंग ने ली जिम्मेदारी इस अटैक के कुछ घंटे बाद भाऊ गैंग ने इसकी जिम्मेदारी ली। इंस्टाग्राम पर...