नोएडा, अगस्त 7 -- सुप्रीम कोर्ट ने एल्विश के खिलाफ सांप के जहर मामले में अधीनस्थ अदालत में जारी कार्यवाही पर बुधवार को रोक लगा दी है। यूट्यूबर को सांपों के जहर की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार करने के लिए नोएडा पुलिस को 136 दिन लगे थे। 3 नवंबर 2023 को नामजद एफआईआर दर्ज होने के बावजूद पुलिस एल्विश यादव को गिरफ्तार करने से बच रही थी। पुलिस को डर था कि कहीं अधूरे साक्ष्यों के साथ एल्विश को गिरफ्तार करना महंगा न पड़ जाए। सेक्टर-51 में सांपों और सर्पविष के साथ पांच आरोपी पकड़े गए थे। पांचों आरोपियों को जेल भेने के बाद नोएडा पुलिस पर एल्विश यादव को गिरफ्तार करने का दबाव था। लोग आरोप लगा रहे थे कि एल्विश के सिर पर राजनीतिक दलों का हाथ है, इसलिए पुलिस उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती है। आरोपों को बल तब मिला जब मुकदमा दर्ज होने चंद दिन बाद ही राजस्थान के ...