गुरुग्राम, अगस्त 18 -- यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी-2 के विजेता एल्विश यादव के घर पर गोलियां चलाने की जिम्मेदारी सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर इनामी गैंगस्टर हिमांशु भाऊ और गैंगस्टर नीरज फरीदपुरिया ने ली है। यह दोनों गैंगस्टर विदेश में बैठकर आपराधिक साम्राज्य चला रहे हैं। पोस्ट में इन्होंने कहा है कि एल्विश यादव ने सट्टे की प्रमोशन कर कई घर बर्बाद किए हैं। यह भी कहा है कि कोई भी सोशल मीडिया इंफ्यूएंसर सट्टे की प्रमोशन करता है तो गोलियों के लिए तैयार रहे। इस घटना ने एक बार फिर हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर में अंतरराष्ट्रीय आपराधिक सिंडिकेट की बढ़ती सक्रियता को उजागर कर दिया है। रविवार सुबह गुरुग्राम के सेक्टर-57 स्थित एल्विश यादव के आवास के बाहर बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दी थीं। इस दौरान 24 राउंड फायर हुए हैं। इससे...