नई दिल्ली, फरवरी 1 -- बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव इन दिनों अपने फोडकास्ट को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। एल्विश के इस फोडकास्ट में टीवी स्टार्स आते हैं, जिन्हें यूट्यूबर जमकर रोस्ट करते हैं। हाल ही में एल्विश के फोडकास्ट में बिग बॉस के एक्स कपल अंकिता लोखंडे और उनके पति विकी जैन पहुंचे। ऐसे में एल्विश भला उन्हें भी कहां छोड़ने वाले थे। एल्विश ने दोनों से कई सवाल करते हुए उन्हें जमकर रोस्ट किया। लेकिन इसी दौरान एल्विश ने बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर पर बायस्ड होने को लेकर तंज कसा।बायस्ड होने को लेकर एल्विश ने कसा करण जौहर पर तंज एल्विश यादव के फोडकास्ट का एक प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में उनके साथ अंकिता लोखंडे और विकी जैन नजर आ रहे हैं। एल्विश उनसे सवाल पूछते हैं, 'बॉलीवुड बायस्ड लगता है आपको?' इस पर अंकिता कहती हैं, 'बायस्ड तो नहीं...