नई दिल्ली, जनवरी 31 -- अंकिता लोखंडे और विकी जैन ने एल्विश यादव के फोडकास्ट में शिरकत की। दोनों ने बहुत सारे टॉपिक्स पर बात की। एल्विश के बहुत सारे सवालों के जवाब दिए, लेकिन जो जवाब चर्चा का विषय बना हुआ है वो कंगना रनौत से जुड़ा हुआ है। दरअसल, अंकिता ने साल 2019 में आई फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' में कंगना रनौत के साथ काम किया था।अंकिता ने फ्री में क्यों की थी ये फिल्म? एल्विश ने फोडकास्ट के दौरान अंकिता से पूछा, 'आपने मूवी करी है कंगना रनौत के साथ। कैसा रहा आपका एक्सपीरियंस?' अंकिता बोलीं, 'बहुत अच्छा रहा। मुझे बहुत मजा आया नई-नई चीजें देखकर, नई-नई चीजें सीखकर। कंगना हमारी डायरेक्टर थीं।' एल्विश बोले, 'तो उस मूवी के आपको पैसे मिले थे क्योंकि कंगना का तो घर टूट गया था?' अंकिता बोलीं, 'नहीं! मुझे बिल्कुल पैसे नहीं मिले थे। मैंने ख...