फरीदाबाद, अगस्त 22 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। चर्चित यूट्यूबर और बिग बॉस विजेता एल्विश यादव के गुरुग्राम स्थित घर पर फायरिंग करने के मामले में शुक्रवार तड़के क्राइम ब्रांच की टीम ने मुठभेड़ के बाद आरोपी को हिरासत में लिया है। उसकी पहचान जवाहर कॉलोनी निवासी 19 वर्षीय इशांत गांधी के रूप में हुई है। मुठभेड़ में उसके पांव में गोली लगी है। उसे बीके अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गुरुवार देर रात क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 की टीम को सूचना मिली थी कि एल्विश यादव के गुरुग्राम में सेक्टर-57 स्थित घर पर फायरिंग करने वाला एक आरोपी इशांत गांधी गांव फरीदपुर की ओर जाने वाला है। सूचना पाते ही पुलिस अलर्ट हो गई और क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 और सेंट्रल की एक संयुक्त टीम गठित की गई। सेक्टर-77 में फरीदपुर से नीमका जाने वाले मार्ग ...