सिमडेगा, अक्टूबर 7 -- बानो, प्रतिनिधि। प्रखंड के सोय पंचायत के एल्ला गांव व मिडिल स्कूल एल्ला जाने वाला मुख्य मार्ग काफी जर्जर हो गया है। लगातार बारिश होने के कारण सड़क कीचड़ में तब्दील हो गया है। जिससे आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। बच्चों को विद्यालय जाना भी दूभर हो गया है। सड़क की जर्जर स्थिति से परेशान होकर ग्रामीणो ने जल्द सडक मरमती की मांग किया है।सोय पंचायत की मुखिया सोमवारी कैथवार ने कहा कि एल्ला गांव व मिडिल स्कूल जाने वाला रास्ता की स्थिति काफी जर्जर हो गई है। जिससे स्थानीय लोगों और विशेषकर विद्यालय जाने वाले बच्चों को आवागमन में परेशानी हो रही है। जल्द सड़क का मरम्मत कराया जाय।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...