लखनऊ, जून 13 -- लखनऊ। डीआरआई यानी राजस्व खुफिया निदेशालय ने लखनऊ एयरपोर्ट पर छिपाकर लाई गई ड्रग्स बरामद की है। बैंकॉक की फ्लाइट से आए दोनों यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। डेटा माइनिंग एजेंसियों के इनपुट पर डीआरआई की टीम बैंकॉक से उड़ान भरने वाली फ्लाइट आईएक्स 104 के आने से पहले ही एयरपोर्ट पहुंच गई। दो भारतीय नागरिकों को रोक कर अलग ले जाया गया। उनके चेकइन बैगेज की जांच के दौरान एल्यूमिनियम की पन्नी में लिपटे कई वैक्यूम सील पैकेट बरामद किए गए। इस दौरान 15.46 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक कैनबिस इन दोनों यात्रियों के पास से जब्त किया गया। यह एक तरह की भांग होती है जिसे पानी में उगाए जाने पर नशा कई गुना बढ़ जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...