जमशेदपुर, अगस्त 20 -- एग्रिको दुर्गा पूजा समिति ने दुर्गा पूजा उत्सव की तैयारियां तेज कर दी हैं। मंगलवार को एग्रिको क्लब हाउस मैदान में भव्य पंडाल और प्रतिमा निर्माण के लिए भूमि पूजन संपन्न हुआ। मौके पर समिति के पदाधिकारी और सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे। पिछली आमसभा में तय अनुसार, इस वर्ष पंडाल का बजट 12 लाख 50 हजार रुपये और प्रतिमा का बजट 1 लाख 80 हजार रुपये रखा गया है। विशेष रूप से पहली बार पंडाल का निर्माण चमचमाती एल्यूमिनियम शीट से किया जाएगा। इसके लिए पश्चिम बंगाल के कोंटाई से प्रतिष्ठित कारीगरों की टीम बुलाई गई है। वहीं, प्रतिमा का निर्माण बेल्दा, पश्चिम बंगाल के दक्ष कारीगरों द्वारा किया जाएगा। पंडाल और प्रतिमा की भव्यता इस बार शहरवासियों के लिए खास आकर्षण का केंद्र होगी। समिति ने मेला को भी और बड़ा व आकर्षक बनाने का निर्णय लिय...