रुडकी, नवम्बर 14 -- भगवानपुर थाना क्षेत्र के पुहाना गांव निवासी एक ग्रामीण ने एक युवक पर एल्युमिनियम स्क्रैप दिलवाने के नाम पर 40 लाख रुपये हड़पने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुहाना निवासी नदीम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी स्क्रैप खरीद-फरोख्त की एक फर्म है। इसी क्रम में एक युवक ने उन्हें 5 टन एल्युमिनियम स्क्रैप उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया। आरोप है कि युवक ने इस सौदे के नाम पर उनसे कुल 40 लाख रुपये ले लिए, लेकिन न तो स्क्रैप उपलब्ध कराया और न ही रुपये वापस किए। जब उन्होंने रुपये वापस मांगे तो पहले आरोपी ने पैसे देने से साफ इंकार कर दिया और उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर हारून खान...