सोनभद्र, मई 2 -- रेणुकूट, हिन्दुस्तान संवाद। पिपरी पुलिस ने बीते वर्ष फरवरी माह में हिंडालको से महाराष्ट्र के लिए निकल दो ट्रक अल्युमिनियम चोरी के मामले में दो आरोपियों पर न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया है। पिपरी थाने के अपराध निरीक्षक श्रीराम यादव ने बताया कि फरवरी 2024 में हिंडाल्को से दो ट्रक अल्युमिनियम जेएसडब्ल्यू स्टील डॉल्बी महाराष्ट्र के लिए निकला था। दोनों ट्रक रास्ते से ही गायब कर दिया गया था। मामले में न्यू मलिक ट्रांसपोर्ट के प्रबंधक श्यामसुंदर शुक्ला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की गई। इसमें मोहम्मद इमरान भाई काजी निवासी राजकोट गुजरात व लाला भाई उर्फ भूपति भाई लखधीर निवासी बांकानेर मोरबी गुजरात पर कई बार गैर जमानती वारंट और धारा 82 की कार्रवाई के बाद भी वह न्यायालय में हाजिर नहीं हुए। इसके बाद न्यायालय के आदेश पर दोन...