लखनऊ, अप्रैल 26 -- लखनऊ, संवाददाता। केएमसी के कॉमर्स विभाग में आयोजित एल्युमिनाई मीट और पेरेंट्स इंटरेक्शन में पूर्व छात्रों ने शनिवार को अपनी उपलब्धियां साझा कीं। डॉ. नीरज शुक्ला ने पूर्व छात्रों से परिचय कराते हुए उन्हें भविष्य के लिए शुभकामना दी। पूर्व छात्रों में डॉ. शिवम चतुर्वेदी, डॉ. मरिया बिन्त सिराज, आयुष तिवारी, एराम कहकशां, असिफ, मानवी, ललित यादव और प्रशांत पांडेय आदि ने अपने विवि के दिनों को याद किया। पूर्व छात्रों ने पढ़ाई का समय याद करते हुए विश्वविद्यालय से गहरा जुड़ाव महसूस किया। यहां अभिभावकों ने हिस्सा लेकर अपने सुझाव दिए। कार्यक्रम का शुभारंभ विभागाध्यक्ष प्रो. एहतिशाम अहमद व संचालन सहायक प्रोफेसर आफरीन फातिमा ने की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...