काशीपुर, मार्च 1 -- काशीपुर। उदयराज हिंदू इंटर कॉलेज में शुक्रवार को एल्युमिनाई मीट (पूर्व छात्र मिलन समारोह) का आयोजन किया गया। संयोजक पूर्व छात्र पवन अरोरा ने कहा कि कॉलेज की ख्याति देश ही नहीं, विश्व में अपनी प्रतिभाओं के बल पर अच्छे-अच्छे मुकाम पर काबिज है। यहां के छात्र सेना, चिकित्सा, इंजीनियरिंग, वाणिज्य, उच्च कोटि के व्यवसायों, वकालत, शासन प्रशासन में उच्च पदों, राजनीतिक क्षेत्रों में हैं। पूर्व छात्र अधिवक्ता मयंक गुप्ता, उमेश जोशी, असरार अहमद, वीरेंद्र वर्मा, विपिन अग्रवाल, डॉ. रजनीश शर्मा, गौरव गर्ग, प्रदीप पंत समेत एल्युमिनाईयों ने संगठन बनाए जाने, कॉलेज के संबर्द्धन और उत्थान को लेकर अपने अपने विचार व सुझाव रखे। कई वक्ताओं ने इसे राजनीति से परे रखने का सुझाव दिया। जिस पर पूरे सदन ने सहमति जताई। संगठन को विस्तार रुप देने के लि...