रामगढ़, जनवरी 30 -- कोडरमा, संवाददाता । कोडरमा समाहरणालय परिसर में डीसी की अध्यक्षता में मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम को लेकर जिला समन्वय समिति की बैठक गुरुवार को हुई। इसमें डीसी ने कहा कि फाइलेरिया उन्मूलन के लिए 10 से 25 फरवरी तक मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम चलाया जाएगा। पहले दिन जिले के 759 बूथों पर 1518 दवा प्रशासक द्वारा आठ लाख से अधिक लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य है। इसकी सफलता के लिए 98 सुपरवाइजर भी क्रियाशील रहेंगे। छूटे हुए लोगों को 11 से 25 फरवरी तक दवा प्रशासक घर-घर जाकर अपने सामने डीइसी, एल्बेंडाजोल की खुराक खिलाएंगे। डीसी मेघा भारद्वाज ने कहा कि मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन केंद्र और राज्य सरकार की प्राथमिकता है। शत- प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करें। अधिक से अधिक लोगों को दवा का सेवन कराने के लिए पोस्टर, बैनर लगाकर लोगों ...