लखनऊ, जुलाई 11 -- लखनऊ, संवाददाता। विभूतिखंड कोतवाली में रियल एस्टेट कंपनी एल्पिडा होम्स के निदेशक और एजेंटों के खिलाफ दो लोगों ने 31.96 लाख रुपये हड़पने का मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ितों को आरोप है कि रुपए लेने के बाद भी प्लॉट की रजिस्ट्री उनके नाम नहीं की गई। हरियाणा के रोहतक निवासी सुभाष चंद्र ने ने मुकदमा दर्ज कराया कि लखनऊ में प्लॉट खरीदने के इच्छुक थे। जनवरी 2021 में एजेंट अनूप कुमार सिंह ने एल्पिडा होम्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक उद्देश्य तिवारी से मुलाकात कराई। बातों में आकर उन्होंने 15 सौ वर्ग फीट का प्लॉट बुक कर तीन लाख रुपये बताए खाते में भेज दिए। पीड़ित सुभाष ने बताया कि अगस्त 2021 तक उन्होंने 14.35 लाख रुपये खाते में भेज दिए। इसके बाद अनूप ने कहा कि छह लाख रुपए देकर रजिस्ट्री करवा लीजिए। उन्होंने कुल 23.76 लाख रुपये दे दिए प...