बुलंदशहर, दिसम्बर 25 -- एल्पाइन पब्लिक स्कूल में गुरुवार को विंटर कार्निवाल का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ स्कूल के निदेशक संदीप मित्तल व अन्य अतिथियों ने किया। इस मौके पर प्रधानाचार्या निधि गुलाटी ने बताया कि कार्यक्रम में कक्षा पहली से लेकर 12वीं तक के बच्चों ने प्रदर्शनी लगाई। इसमें विज्ञान प्रदर्शनी के अलावा अन्य खेलों की स्टॉल भी लगाई। इसका अभिभावक व स्कूल के बच्चों ने खूब आनंद लिया। कक्षा 11वीं के बच्चों ने रिमोट कंट्रोल रोबोट बनाए। वहीं जल संरक्षण, वर्षा जल संरक्षण व शोधन, मानव शारीरिक क्रिया, सोलर पावर स्टेशन, पर्यावरण संरक्षण, वायु प्रदूषण व संरक्षण, सौर ऊर्जा संरक्षण और अन्य मॉडल बनाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...