बुलंदशहर, अगस्त 13 -- एल्पाइन पब्लिक स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई। जिसमें बच्चों ने कान्हा की वेशभूषा धारण की। साथ ही बांसुरी की धुन पर खूब नृत्य किया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल की प्रधानाचार्य निधि गुलाटी भगवान श्रीकृष्ण की पूजा अर्चना के साथ किया। इसके बाद प्रधानाचार्य ने सभी बच्चों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की कथा सुनाई और उसकी विशेषता बताई। प्रधानाचार्य ने बताया कि मंगलवार को स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव मनाया गया, जिसमें कक्षा प्ले ग्रुप से लेकर कक्षा प्रथम तक के बच्चों ने भाग लिया। नन्हे-मुन्हे बच्चे राधा कृष्ण के परिधानों में सज कर आए। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को मिल्क केक का प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान रिधि शर्मा, शैवी मक्कर, कीर्ती शर्मा, अनशिका विलसन, गौरव शर्मा, अनुराधा गौर, गीता सिंह, दीपिका, रागिनी आद...