लखनऊ, अगस्त 15 -- लखनऊ। संवाददाता पीजीआई इलाके में स्थित एल्डिको झील में एक युवक पानी में घुस गया और छिप कर बैठ गया। कुछ लोगों ने उसे झील में उतरते देखा था, सो अन्य को सूचना दी। थोड़ी ही देर में वहां भीड़ इकट्ठी हो गई। घटना शुक्रवार शाम करीब चार बजे की है। सूचना पर पहुंची पीजीआई कोतवाली पुलिस उसको समझाने का प्रयास कर बाहर आने के लिए कहती रही, लेकिन युवक बाहर नहीं निकला। इसके बाद पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को बुलाकर उसकी मदद से शाम करीब सात बजे युवक को बाहर निकाला। पीजीआई इंस्पेक्टर धीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि युवक अपना सुरेंद्र कुमार करीब 26 वर्ष, निवासी रायबरेली बता रहा है। यहां पर मजदूरी का काम करता है,शराब के नशे में झील में नहाने के उतर गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...