अमरोहा, दिसम्बर 20 -- मंडी धनौरा। बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर एल्डर कमेटी ने मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया है। शुक्रवार को बार सभागार में जारी की गई मतदाता सूची के मुताबिक इस वर्ष 158 अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 22 दिसंबर से चुनाव प्रक्रिया शुरू होगी। कमेटी अध्यक्ष तिलक राज चौहान ने बताया कि शुक्रवार को मतदाता सूची संबंधी आपत्तियों के निस्तारण के बाद अंतिम सूची प्रकाशित की गई है। अब चुनाव प्रक्रिया अगले चरण में प्रवेश कर गई है। चुनाव कार्यक्रम के तहत 22 व 23 दिसंबर को नामांकन पत्रों की बिक्री की जाएगी। 24 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच, नाम वापसी व वैध प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी होगी। किसी पद पर एक से अधिक प्रत्याशी रहते हैं तो 31 दिसंबर की सुबह 10 से दोपहर तीन बजे तक मतदान कराया जाएगा। उसी दिन मतगणना के बाद परिणाम घोष...