कानपुर, नवम्बर 17 -- कानपुर। बार एसोसिएशन कार्यकारिणी अब कोई नीतिगत फैसले नहीं ले सकेगी। प्रतिदिन पांच हजार रुपये से अधिक का खर्च करने पर भी रोक लगा दी गई है। इससे अधिक के खर्च के लिए बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों को एल्डर्स कमेटी से अनुमति लेनी होगी। सोमवार को एल्डर्स कमेटी ने चार्ज संभालने के बाद आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया। कमेटी के चेयरमैन उमाशंकर गुप्ता ने बताया कि बार एसोसिएशन कार्यकारिणी का कार्यकाल 15 नवंबर को खत्म हो चुका है। ऐसे में एल्डर्स कमेटी ने चार्ज संभालते हुए बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी पदाधिकारियों को दे दी है। आदेश की प्रति बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और महामंत्री के अलावा यूपी बार कौंसिल चेयरमैन, फर्म्स सोसाइटी रजिस्ट्रार चिट फंड, जिला जज, जिलाधिकारी व पुलिस आयुक्त को भी भेज दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...