कानपुर, दिसम्बर 20 -- निजी अस्पतालों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने की छापेमारी कल्याणपुर में दो अस्पतालों में एसीएमओ को मिलीं खामियां कानपुर, प्रमुख संवाददाता। निजी अस्पतालों का मनमाना रवैया थमने का नाम नहीं ले रहा है। लापरवाही के साथ नियमों का उल्लंघन जमकर हो रहा है। शनिवार को एसीएमओ के छापे में इसका खुलासा एक बार फिर हुआ। दो निजी अस्पताल नियमों से हटकर काम करते मिले। दोनों को नोटिस दिया गया है। जानकारी के अनुसार, एसीएमओ डॉ रमित रस्तोगी ने शिकायत के आधार पर शनिवार दोपहर माडर्न लाइफ हॉस्पिटल में छापेमारी की। यहां एमबीबीएस डॉक्टर नहीं मिले। मरीजों का इलाज करने वालों के पास आयुर्वेद की डिग्री बीएएमएस थी। एसीएमओ ने इसे बड़ी लापरवाही मानते हुए अस्पताल को नोटिस जारी किया। स्पष्ट रूप से कहा कि अगर एमबीबीएस डॉक्टर नहीं हैं तो अस्पताल को बंद कर दें...