चक्रधरपुर, मई 30 -- ईस्ट कोस्ट रेलवे के वाल्टियर रेल मंडल में ट्रैफिक पावर ब्लॉक कें एलेप्पी धनबाद एक्सप्रेस(13352) 1 जून को एलेप्पी से 2 घंटे देर से खुलेगी। वहीं ट्रेन नम्बर 18190 एर्नाकुलम टाटानगर एक्सप्रेस 1 जून को एर्नाकुलम से 3 घंटे देर से खुलेगी। वाल्टियर मंडल में ट्रैफिक सह पावर ब्लॉक के कारण दक्षिण भारत की और से चलने वाली लंबी दूरी तय करने वाली इन ट्रेनों के अपने निर्धारित समय से देर से चलने कारण यात्रियों की काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...