गाज़ियाबाद, सितम्बर 14 -- ट्रांस हिंडन। वसुंधरा स्थित एलेन हाउस स्कूल के छात्र त्रियंश पाल ने स्केटिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया। यह प्रतियोगिता रविवार को दिल्ली के पीतमपुरा स्थित डीडीए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित हुई जिसमें विभिन्न आयु वर्गों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। कड़े मुकाबले के बीच त्रियंश ने अंडर-11 वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। त्रियंश की इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों और परिजनों ने छात्र का उत्साहवर्धन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...