बरेली, नवम्बर 16 -- बरेली। एलेन किड्स बरेली में 19 नवंबर को रेडिएंस 3.0 ए किंडर एक्स्ट्रावेगेंजा का आयोजन किया जा रहा है। यह अंतर विद्यालय प्रतियोगिता विशेष रूप से तीन से पांच वर्ष आयु वर्ग के किंडरगार्टन बच्चों के लिए आयोजित की जा रही है, जिसका उद्देश्य नन्हे बच्चों की रचनात्मकता, आत्मविश्वास, लयबद्धता और प्रस्तुति कौशल को मंच प्रदान करना है। कार्यक्रम में चार रोमांचक श्रेणियां डांस, म्यूजिक, कलरिंग और ऐड मैड शो शामिल हैं। विद्या वर्ल्ड, पद्मावती एकेडमी, जीआरएम, बीबीएल डीडीपुरम, हैप्पी ट्रेल्स, बचपन, बेदी इंटरनेशनल, ब्लूवर्ड और डीपीएस सहित कई प्रतिष्ठित विद्यालयों के बच्चे भाग लेंगे। प्रधानाचार्या सीमा सक्सेना ने कहा कि रेडिएंस नन्हें बच्चों की कल्पनाशक्ति और अभिव्यक्ति का उत्सव है। यह कार्यक्रम बच्चों व अभिभावकों के लिए एक आनंददायक अनुभ...