बरेली, नवम्बर 20 -- एलेन किड्स में बुधवार को रेडियंस एक्स्ट्रावैगेंजा का आयोजन हुआ। शुभारंभ विशिष्ट अतिथि ऋतु अरोरा प्रिंसिपल डीपीएस ने दीप प्रज्वलन करके किया। कार्यक्रम में शहर के विद्यालय विद्या वर्ल्ड, बचपन, जीआरएम, बीबीएल, डीपीएस, पद्मावती अकेडमी, बेबी इंटरनेशनल, ब्लू बर्ड पब्लिक स्कूल, हैप्पी ट्रेल्स के नन्हे मुन्ने बच्चों में अपने विद्यालय को प्रतिस्पर्धा के द्वारा प्रस्तुत किया। विद्यालय की हेडमिस्ट्रेस सीमा सक्सेना ने पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम की श्रंखला में ग्रेसफुल घुंघरू, एड मैड शो, डिवाइन वॉयसेस और फाइन कलरिस्ट रहे। नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपनी प्रतिभा से सभी का मन मोहा लिया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र तथा उपहार देकर सम्मानित किया गया। मो.अब्दुल्ला (मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव ऑफ सुपर...