गाज़ियाबाद, अगस्त 29 -- ट्रांस हिंडन। वसुंधरा सेक्टर सेक्टर दो ए स्थित एलेनहाउस पब्लिक स्कूल में बहुप्रतीक्षित मॉडल यूनाइटेड नेशन्स सम्मेलन का शुभारंभ शुक्रवार को उत्साह के साथ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत भाषण से हुई। सचिव-जनरल कृतिका अग्रवाल और मुख्य सलाहकार ग्रंथ अरोड़ा ने प्राचार्या शालिनी सिंह का अभिनंदन किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ. सत्येंद्र गुप्ता, डॉ. नितिन सक्सेना, श्री ओम झा और डॉ. तपन कुमार नायक का सम्मान किया गया। दीप प्रज्ज्वलन के साथ छात्रों ने गीत और नृत्य प्रस्तुत कर माहौल को गरिमामय बना दिया। प्राचार्या ने छात्रों को नेतृत्व और जिम्मेदारी का महत्व समझाया, जबकि मुख्य अतिथि ने युवाओं को वैश्विक मुद्दों पर संवाद और सहयोग की प्रेरणा दी। अंत में प्राचार्या ने सम्मेलन उद्घोषित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...