कानपुर, नवम्बर 6 -- कानपुर। एलेनहाउस बिजनेस स्कूल में प्रदेश का पहला इंडियन डाटा क्लब स्टूडेंट चैप्टर का उद्घाटन हुआ। इसका उद्देश्य छात्रों में डाटा आधारित शिक्षा, अनुसंधान व नवाचार को बढ़ावा देना है। उद्घाटन मुख्य अतिथि शितेश कुमार ने किया। इस मौके पर एलेनहाउस बिजनेस स्कूल और इंडियन डाटा क्लब (आईडीसी) के बीच एक समझौता भी हुआ। शितेश कुमार ने कहा कि डेटा एनालिटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के साथ छात्रों को डिजिटल युग की चुनौतियों व अवसरों से भी अवगत कराया। संस्थान की निदेशक डॉ. रूबी चावला ने कहा कि आईडीसी की मदद से नवाचार, समालोचनात्मक सोच और पेशेवर विकास का केंद्र बनेगा। डीन एकेडमिक्स सौरभ शुक्ला, विभागाध्यक्ष डॉ. भरत त्रिपाठी ने इस सेंटर से मिलने वाले लाभ की जानकारी दी। इस मौके पर संस्थान के संयुक्त सचिव जावेद हाशमी ने कहा कि यह गर्व क...